नई दिल्ली. यात्रियों को ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से भारतीय रेलवे लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रहा है. इस दिशा में रेलवे ने हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन समेत कई नई गाड़ियां चलाई हैं और देश के बड़े रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया है. इसी कड़ी में अब देशभर के कई अहम रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की तैयारी है.

संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हाल ही शुरू की गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश में 1275 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 149, महाराष्ट्र से 123, बिहार से 86 और मध्य प्रदेश से 80 स्टेशनों समेत अन्य राज्यों के 1275 स्टेशन शामिल हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को और बेहतर तरीके से विकसित किया जाएगा. इस स्कीम में स्टेशनों पर ऑपरेशनल एरिया, वेटिंग रूम, टॉयलेट, लिफ्ट, क्लिनिंग, फ्री वाई-फाई, कियोस्क, बेहतर पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, एग्जीक्यूटिव लॉउंज जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.

राज्यसभा में रेलवे राज्य मंत्री दर्शना जरदोस ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत स्टेशन को शहर के दोनों ओर से जोड़ा जाएगा, स्टेशन को एनवायरमेंट फ्रेंडली बनाया जाएगा व दिव्यांगजनों कि सुविधा के अनुसार विकसित किया जाएगा.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बजट में रेलवे के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इससे यात्रियों की आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा. अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत 1275 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है और वंदे भारत ट्रेनों के त्पादन को भी नया रूप दिया जाएगा.

नारायण रोड, आरा, बख्तियारपुर, बांका, बनमनखी, बापूधाम मोतिहारी, बरौनी, बाढ़, बरसोई जंक्शन, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ रोड, भागलपुर, भगवानपुर, बिहारशरीफ, बिहिया, बिक्रमगंज, बक्सर, चौसा, छपरा, दलसिंह सराय, दरभंगा, दौराम मधेपुरा, डेहरी आन सोन, ढोली, दिघवारा, डुमरांव, दुर्गौती, फतुहा, गया, घोड़ासहन, गुरारू, हाजीपुर जंक्शन, जमालपुर, जमुई, जनकपुर रोड, जयनगर, जहानाबाद, कहलगांव, करहागोला रोड, खगड़िया जंक्शन, किशनगंज , कुद्रा, लाभा, लहेरिया सराय और लखीसराय, शामिल हैं.

इसके अलावा, लखमिनिया, मधुबनी, महेशखूंट, मैरवा, मानसी जंक्शन, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नबीनगर रोड, नरकटियागंज, नौगछिया, पहाड़पुर, पीरो, पीरपैंती, रफीगंज, रघुनाथपुर, राजेंद्र नगर, राजगीर, राम दयालु नगर , रक्सौल, सबौर, सगौली, सहरसा, साहिबपुर कमल, सकरी, सलौना, सलमारी, समस्तीपुर, सासाराम, शाहपुर पटोरी, शिवनारायणपुर, सिमरी बख्तियारपुर, सिमुलतला, सीतामढ़ी, सीवान, सोनपुर जंक्शन, सुल्तानगंज, सुपौल, तरेगना, ठाकुरगंज और थावे भी शामिल हैं.

अछनेरा, आगरा कैंट, आगरा किला, ऐशबाग, अकबरपुर जंक्शन, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बाबतपुर, बछरावां, बदायूं, बादशाहनगर, बादशाहपुर, बहेरी, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बनारस, बांदा, बाराबंकी जंक्शन, बरेली, बरेली सिटी, बरहनी, बस्ती, बेल्थरा रोड, भदोही, भरतकुंड, भटनी, भूतेश्वर, बुलंदशहर, चंदौली मझवार, चंदौसी, चिलबिला, चित्रकूट धाम कर्वी, चोपन, चुनार जं., डालीगंज, दर्शननगर, देवरिया सदर, दिलदारनगर, इटावा जं., फर्रुखाबाद, फतेहाबाद, फतेहपुर, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर, गौरीगंज, घाटमपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर सिटी, गोला गोकर्णनाथ, गोमतीनगर, गोंडा, गोरखपुर, गोवर्धन, गोविंदपुरी, गुरसहायगंज, हैदरगढ़, हापुड़, हरदोई, हाथरस सिटी, ईदगाह, इज्जतनगर, जंघई जंक्शन, जौनपुर सिटी, जौनपुर जंक्शन, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर ब्रिज लेफ्ट बैंक, कानपुर सेंट्रल, कप्तानगंज, कासगंज, काशी, खलीलाबाद, खुर्जा जंक्शन, कोसी कलान, कु एनडीए हरनामगंज, लखीमपुर, लालगंज, ललितपुर, लंभुआ, लोहता और लखनऊ (चारबाग) शामिल हैं.

वहीं, लखनऊ शहर, मगहर, महोबा, मैलानी, मैनपुरी जं., मल्हौर जं., मानकनगर जं., मानिकपुर जं., मरिआहू, मथुरा, मऊ, मेरठ सिटी, मिर्जापुर, मोदी नगर, मोहनलालगंज, मुरादाबाद, नगीना, नजीबाबाद जं., निहालगढ़, उरई, पनकी धाम, फाफामऊ जं., फूलपुर, पीलीभीत, पोखरायां, प्रतापगढ़ जं., प्रयाग जं., प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, रायबरेली जं., राजा की मंडी, रामघाट हाल्ट, रामपुर, रेणुकूट, सहारनपुर, सहारनपुर जं., सलेमपुर, सेहरा, शाहगंज जं., शाहजहांपुर, शामली, शिकोहाबाद जं., शिवपुर, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर जं., सोनभद्र, श्रीकृष्ण नगर, सुल्तानपुर जंक्शन, सुरेमनपुर, स्वामीनारायण छप्पिया, ताकिया, तुलसीपुर, टूंडला जंक्शन, ऊंचाहार, उन्नाव जंक्शन, उतरेटिया जंक्शन, वाराणसी कैंट, वाराणसी सिटी, विंध्याचल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, व्यासनगर और जाफराबाद शामिल हैं.