नई दिल्ली। अगर आप भी छोटी बचत योजनाओं पीपीएफ, सुकन्‍या समृद्ध‍ि योजना, एनपीएस या क‍िसान व‍िकास पत्र आद‍ि में न‍िवेश करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. सूत्रों के अनुसार सरकार स‍ितंबर त‍िमाही में SSY और PPF की ब्‍याज दर में बदलाव बदलाव करने की तैयारी कर रही है. इसका सीधा फायदा छोटी बचत योजनाओं में न‍िवेश करने वालों न‍िवेशकों को होगा.

र‍िकॉर्ड स्‍तर पर चल रही मंहगाई, बैंकों की ब्‍याज दर में बढ़ोतरी होने के बीच सरकारी बचत योजनाओं पर पहले से ज्‍यादा ब्याज मिलने की उम्‍मीद है. सरकार की तरफ क‍िए गए बदलाव को 1 अक्‍टूबर से लागू क‍िया जाएगा. आरबीआई की तरफ से तीन बार में रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद व‍िभ‍िन्‍न बैंकों ने एफडी और आरडी के ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया है.

आगामी 30 स‍ितंबर को स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों की समीक्षा होनी है. यह समीक्षा अक्‍टूबर से द‍िसंबर 2022 की त‍िमाही के ल‍िए होनी है. सरकार की तरफ से बचत योजनाओं पर इस बार ब्‍याज दर बढ़ने की पूरी उम्‍मीद है. पिछले काफी समय से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.

सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर म‍िलने वाले ब्याज को बढ़ाने के पक्ष में बैंक और आरबीआई दोनों हैं. RBI ने मई से लेकर अब तक तीन बार रेपो रेट बढ़ा द‍िया है और यह फ‍िलहाल 5.4 प्रत‍िशत पर चल रहा है. आने वाले समय में इसके 25 बेस‍िस प्‍वाइंट और बढ़ने की उम्‍मीद है. लेक‍िन सरकार की तरफ से बचत योजनाओं पर क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. ऐसे में यह पूरी संभावना है कि पीपीएफ और सुकन्‍या समृद्ध‍ि येाजना पर म‍िलने वाला रिटर्न भी बढ़ जाए.

सरकार की तरफ से स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्‍याज की हर तीन महीने में समीक्षा की जाती है. इस समीक्षा के दौरान ब्‍याज दर को बढ़ाने, घटाने या स्‍थ‍िर रखने पर फैसला क‍िया जाता है. वित्त मंत्रालय की तरफ से इन ब्याज दरों को तय क‍िया जाता है.

मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 प्रत‍िशत सालाना के ह‍िसाब से ब्‍याज म‍िलता है. वहीं सुकन्‍या समृद्ध‍ि योजना में न‍िवेश करने वालों को 7.6% वार्ष‍िक का र‍िटर्न द‍िया जाता है. इसी तरह यद‍ि आप नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉटिज अकाउंट की बात करें तो इस पर 5.8% का र‍िटर्न है. किसान विकास पत्र पर ब्‍याज दर 6.9 प्रत‍िशत है.