भागलपुर। प्रोपर्टी की रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्री कार्यालय लाने और रजिस्ट्री के बाद घर पहुंचाने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा बस की सुविधा दी गई है। सोमवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय परिसर से तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक बस सुल्तानगंज, दूसरी बस बिहपुर और तीसरी कहलगांव के लिए चलनी शुरू हो गई है। इस बस का उपयोग प्रोपर्टी की रजिस्ट्री कराने वालों को लाने और रजिस्ट्री हो जाने के बाद उन्हें घर तक पहुंचाया जाएगा। बस की सुविधा उन्हें मिलेगी जो माडल डीड यानी आनलाइन रजिस्ट्री कराएंगे। इस सेवा को रजिस्ट्री शटल के नाम से संचालित किया जा रहा है। इस सेवा के लिए पक्षकारों से वर्तमान में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

सुल्तानगंज से बस दस बजे खुलेगी। दिलगौरी मोड़ 10.05 बजे, अब्जूगंज 10.10 बजे, नवादा 10.15 बजे, कोलगामा 10.20 बजे, तिलकपुर 10.25 बजे, महेशी 10.30 बजे, पैन 10.35 बजे, इंग्लिश चिचरौन 10.40 बजे, अकबरनगर 10.45 बजे, सिमराहा 10.50 बजे, खैरेहिया 10.55 बजे, भवनाथपुर 11 बजे, मुरारपुर 11.05 बजे, चंपानगर 11.10 बजे, नाथनगर 11.20 बजे और रजिस्ट्री कार्यालय 11.30 बजे पहुंचेगी। दूसरी बस पीरपैंती ब्लाक से 10 बजे खुलेगी। पीरपैंती बाजार 10.10 बजे, कालीप्रसाद 10.20 बजे, ख्वासपुर 10.30 बजे, बुद्धुचक 10.40 बजे, किशनदासपुर 10.45 बजे, मथुरापुर 10.50 बजे, विक्रमशिला 11 बजे, अनादिपुर 11.05 बजे, कहलगांव रजिस्ट्री आफिस 11.10 बजे पहुंचेगी। तीसरी बस रंगरा चौक से 10 बजे खुलेगी। मकनपुर 10.10 बजे, नवगिछया 10.20 बजे, जीरोमाइल 10.30 बजे, खरीक 10.40 बजे, बिहपुर 10.45 बजे, नारायणपुर 10.50 बजे, बिहपुर रजिस्ट्री आफिस 11 बजे पहुंचेगी। रजिस्ट्री शटल वाहन के किराये का भुगतान जिला स्कोर निधि से किया जाएगा। प्रत्येक वाहन में रोस्टर के अनुसार एक-एक कंप्यूटर आपरेटर व एमटीएस की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आनलाइन रजिस्ट्री की प्रक्रिया एक से डेढ़ घंटे में पूरी हो जाती है। साथ ही रजिस्टर्ड कागजात लोगों को साथ-साथ मिल जाता है। लोगों को बस की सुविधा देने की मुख्य वजह उन्हें बिचौलिया से बचाना है। साथ ही लोगों का आनलाइन रजिस्ट्री की तरफ आकर्षण बढ़ सके। आनलाइन रजिस्ट्री से डीड राइटर की फीस सहित लोगों को होने वाले अन्य बेवजह खर्चे नहीं होंगे। दस्तावेज निबंधन कराने के लिए पक्षकार व अन्य संबंधित को निबंधन कार्यालय जाने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। फिलहाल यह सुविधा निश्शुल्क दी जा रही है। रजिस्ट्री कार्यालय में शत-प्रतिशत रजिस्ट्री माडल डीड से किया जा रहा है। इसको लेकर रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में करीब सौ लोगों के बैठने के लिए वातानुकूलित वेटिंग हाल के अलावा मे आइ हेल्प यू के चार काउंटर बनाए गए हैं। परिसर में कैंटीन के लिए कमरा बनाया गया है। इसका संचालन जीविका दीदी करेंगीं।

-मेआइहेल्पयू बूथ या निबंधन.बिहार.गोव.इन से माडल डीड प्राप्त करें।
– माडल डीड में लेख्यकारी, लेख्यधारी का नाम व पता, संपत्ति की विवरणी आदि स्वयं अथवा मे आइ हेल्प यू बूथ के माध्यम से भरें।
– मेआइहेल्पयू बूथ या निबंधन.बिहार.गोव.इन की मदद से संपत्ति का एमवीआर मूल्य एवं शुल्क की गणना करें।
– स्वयं अथवा मेआइहेल्पयू बूथ की मदद से देय शुल्क एसीसी काउंटर अथवा बैंक चालान द्वारा अथवा आनलाइन बैंक में जमा करें।
– स्वयं अथवा मेआइहेल्पयूबूथ की मदद से माडल डीड तैयार कर आनलाइन एप्वाइंटमेंट प्राप्त करें।
-निर्धारित तिथि एवं समय में मेआइहेल्पयूबूथ या काउंटर नंबर-1 पर दस्तावेज प्रस्तुत करें।
– आगे का काम कंप्यूटराइज्ड प्रक्रिया के तहत खुद हो जाएगा।
– निबंधन के उपरांत अपना दस्तावेज लें।
रजिस्ट्री कराने वाले लोगों की सुविधा के लिए बसों का परिचालन शुरू किया गया है। बसों का रूट तय कर मुख्यालय को जानकारी भेज दी गई है। इससे आनलाइन रजिस्ट्री में बढ़ोत्तरी होगी। लोग कई तरह के खर्च से बज जाएंगे। रजिस्ट्री माडल डीड से कराया जा रहा है। – डा. पंकज कुमार बसाक, जिला अवर निबंधक