दिल्ली. सोना और चांदी लगातार अपनी चमक खो रहे हैं. सीजन शुरू होने से पहले Gold और Silver की कीमत लगातार गिर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमत में कमी दर्ज की गई. निवेशकों के हिसाब से ये सोना खरीदने का सबसे सही वक्त है क्योंकि अक्सर देखा गया है कि शादी का सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी की कीमतें बढ़ जाती हैं.
और टूट गई सोने की कीमत
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 43,887 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. HDFC Securities के मुताबिक इससे पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार यानी कि 26 फरवरी को सोना 44,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. उसके बाद अगले हफ्ते में सोने की कीमत कुल 522 रुपये गिर गई. पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
सोना उच्चतम स्तर से 12,000 रुपये से ज्यादा सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 फीसदी का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है. आंकड़ों के हिसाब से देखें तो सोने की कीमत में अगस्त 2020 के मुकाबले 12,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हो चुकी है.