भारत एक कृषि प्रधान देश है, और आज भी यहां एक काफी बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है। जब देश का किसान दिन-रात अपने खेतों में मेहनत करके फसल उगाता है, तभी लोगों की थाली तक खाना पहुंच पाता है। लेकिन किसानों के लिए ये सब इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि बारिश, सूखा पड़ने जैसी दिक्कतों के अलावा आर्थिक दिक्कतों से भी किसान काफी जूझता है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने और किसानों की आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए हमारे देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। वहीं, इस बार की किस्त मार्च महीने के आखिर में या अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में किसानों के बैंक खाते में आ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने कुछ काम निपटा लें, ताकि आपके पैसे समय पर आपके खाते में आ सके। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

अगर आप चाहते हैं कि आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिले, तो पीएम किसान वेबसाइट के मुताबिक लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। आप ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी ये ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

ई-केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, और यहां पर ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करना है।

फिर अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड भरना है, और सर्च पर क्लिक करना है। फिर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें, और मोबाइल पर आए ओटीपी को भरकर अपडेट कर दें।

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर लाभर्थियों को अपने आधार कार्ड की जानकारी भी दर्ज करानी है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना है।

इसके बाद ‘किसान कॉर्नर’ पर क्लिक करना है और फिर ‘एडिट आधार फेलियर रिकॉर्ड’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है। अब आधार, मोबाइल नंबर, किसान संख्या और बैंक खाता संख्या जैसे विकल्प चुनें। फिर आधार नंबर दर्ज करें और बाकी जानकारी भरकर अपडेट पर क्लिक कर दें।