गोरखपुर. गोरखनाथ मंदिर में रविवार शाम को अचानक दो पीएसी जवानों पर हमला कर घायल करने और फिर धार्मिक नारेबाजी करने के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं. मुर्तजा ने 2015 में आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की है. इसके साथ ही उसने दो बड़ी कंपनियों में नौकरी भी की लेकिन वो कहीं भी एक जगह सही से काम नहीं कर सका. उसके परिवार ने बताया कि 2017 से ही उसके मानसिक हालात बिगड़ते गए. इसके लिए उसका कई जगह इलाज भी करवाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

जानकारी के अनुसार मुर्तजा की शादी हो चुकी है लेकिन उसकी मानसिक स्थिति के चलते उसकी पत्नी उसे काफी पहले छोड़ कर जा चुकी है. शादी से पहले भी उसकी एक अन्य युवती के साथ बातचीत थी लेकिन शादी की बातचीत बीच में ही खत्म हो गई. दिनों दिन बिगड़ती मानसिक हालत के चले मुर्तजा का मुंबई सहित अहमदाबाद में भी इलाज करवाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और दिनों दिन उसके हालात बिगड़ते ही चले गए.

आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार मुर्तजा लंबे समय से मुंबई में ही रहा था. बाद में वो गोरखपुर आ गया. पहले वो अपने दोस्तों के बीच काफी जाया करता था. लेकिन पिछले कुछ समय से उसने दोस्तों से मिलना जुलना भी कम कर दिया था. वो ज्यादातर समय अकेले अपने कमरे में कंप्यूटर पर या मोबाइल पर बिताया करता था. प्रारंभिक जांच में पुलिस को भी पता चला है कि वो यू ट्यूब पर जिहादी वीडियोज देखा करता था. वहीं सूत्रों का कहना है कि खराब मानसिक हालात के चलते ही मुर्तजा ने इस रास्ते को पकड़ा. हालांकि पुलिस अब उसके परीक्षण करवा ये भी जानेगी कि क्‍या सही में उसके मानसिक हालात सही नहीं हैं या ये बात सिर्फ उसको बचाने के लिए की जा रही है.