
मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार जेठालाल से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर दिलीप जोशी आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. दिलीप जोशी ने अपनी पहली ही फिल्म में सलमान खान के साथ काम कर लिया था लेकिन उन्हें फीस के तौर पर महज 50 रुपए मिले थे. जी हां…1989 में सलमान खान और भाग्यश्री की ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले दिलीप जोशी ने फिल्म में रामू नौकर का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें 50 रुपए फीस दी गई थी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी जिन्हें कभी 50 रुपए बतौर फीस मिले थे. वह आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. करियर में खूब सारा स्ट्रगल देखने के बाद एक्टर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं कि वह एक एपिसोड शूट करने के लिए करीब 1.5 लाख रुपए फीस लेते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं.
दिलीप जोशी ने सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया से बॉलीवुड डेब्यू तो किया लेकिन उनके करियर की रफ्तार कुछ ढीली ही रही. मैंने प्यार किया के बाद एक्टर हमराज, दिल भी है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420 जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करते हुए नजर आए. एक्टर ने अपनी किस्मत टीवी सीरियल्स में भी अजमाई लेकिन कुछ खास कमाल नहीं हो पाया. फिर एक्टर साल 2006 के बाद लंबे समय तक कोई काम नहीं कर रहे थे.
दिलीप जोशी ने अपने कई इंटरव्यूज में बताया है कि साल 2008 में जब उनके पास तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ऑफर आया तो उनके पास जेठालाल और बापूजी के किरदार में से एक चुनने का मौका था. उन्होंने जेठालाल चुना और आज वह टीवी इंडस्ट्री का वो सितारा हैं, जिसकी कामयाबी के चर्चे चारों तरफ होते हैं.
धमाकेदार ख़बरें
