नई दिल्ली: कम ही लोग जानते होंगे कि पान खाने के कई बड़े फायदे हैं. माना जाता है कि शादीशुदा पुरुषों के लिए तो पान का पत्ता बड़ा ही फायदेमंद है. क्या कभी आपने सोचा है कि राजा-महाराजा पुराने समय में हर रात को पान खाना क्यों पसंद करते थे? दरअसल, इसके कई जबरदस्त फायदे हैं इसलिए राजा-महाराजा पान खाना पसंद करते थे. तो चलिए जानते हैं कि शादीशुदा पुरुषों के लिए पान खाने के क्या फायदे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुषों के लिए लौंग, सौंफ या इलायची से बहुत ज्यादा गुणकारी है 1 पान है. रिपोर्ट के मुताबिक, 1 पान खाने से पुरुषों की सेक्शुअल लाइफ बेहतर होती है. यह लौंग, सौंफ या इलायची के किसी भी नुस्खे से बहुत ज्यादा असरदार होता है. क्योंकि, इसमें आपको इन चीजों के साथ गुलकंद और सुपारी भी मिलती हैं. पान के साथ यह सभी चीजें शादीशुदा पुरुषों के यौन स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा प्रभावशाली मानी जाती है. इससे पुरुषों में कामेच्छा में कमी (लिबिडो), नपुंसकता, टेस्टोस्टेरोन में कमी, जननांगों में रक्त प्रवाह आदि सुधर जाता है.
– अगर आपका हाथ कट गया हो फिर जलन हो रही है तो आप पान के पत्ते का उपयोग कर सकते हैं. माना जाता है कि पान के पत्ते में मौजूद एनलजेसिक गुण तुरंत राहत प्रदान करते हैं. इसके लिए पान के पत्ते का पेस्ट बनाएं और प्रभावित जगह पर लगाएं. यह त्वचा के अंदर जाकर दर्द व जलन से राहत दिलाता है.
– इसके अलावा पान के पत्ते में एंटी-सेप्टिक व एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन व सेप्टिक होने से राहत देते हैं. वहीं कब्ज में भी पान के पत्ते राहत प्रदान करते हैं.