मेरठ. मेरठ जनपद में बहसूमा के गांव महमदपुर सिखेड़ा को जाने वाले मार्ग पर स्थित गुर्जर सम्राट प्रतिहार मिहिर भोज के बोर्ड पर बुधवार रात असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी। इससे गुर्जर समाज में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
बीती एक जनवरी 2022 को हस्तिनापुर ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल व जिला पंचायत सदस्य अंकित मोतला ने कस्बे से महमदपुर सिखेड़ा गांव को जाने वाले मार्ग पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड लगवाया था। घटना की जानकारी होने पर गुर्जर समाज के लोगों ने थाने पर तहरीर दी।
लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर मुख्य मार्ग पर जाम लगाने की चेतावनी दी। तहरीर में बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में थाने के पास बाइक खड़ी कर तीन युवकों में से एक ने बोर्ड पर कालिख पोती है। उक्त तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।