सहारनपुर। यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई पौत्री की चिंता में वृद्ध दादा की तबीयत अचानक खराब हो गई। बेटी जहां विदेश में मुश्किलों में फंसी है वहीं दादा की तबीयत को लेकर भी परिजनों की चिंता बढ़ गई है।

यूक्रेन के इवानो में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही गांव बाधी निवासी छात्रा मानसी के पिता सतेंद्र कुमार ने बताया कि मानसी अपने भारतीय सहपाठियों के साथ रविवार सुबह करीब छह बजे रोमानिया एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी। लेकिन अभी तक फ्लाइट ना होने के कारण करीब 400 छात्र-छात्राएं एयरपोर्ट पर ही हैं।

पिता सतेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त बात उनके वृद्ध पिता 80 वर्षीय राजसिंह को पता चली तो अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई। बताया कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे ही उनकी बात बेटी मानसी से हुई तो मानसी ने बताया कि एयरपोर्ट पर वैसे तो खाने पीने की उन्हें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन फ्लाइट आने का उन्हें कोई मेसेज नहीं मिल रहा है।