नई दिल्ली। कई कंपनियां जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. कई कार निर्माता पहले ही अपने आगामी मॉडलों के लॉन्च की पुष्टि कर चुके हैं. ऐसे में अगर आप एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें. जान लें कौन सी कार कितनी बेजोड़ है ?
सात जनवरी को BMW कुछ अन्य मॉडलों के साथ नई SUV को भारत लाएगी. अपनी नई पीढ़ी में बीएमडब्ल्यू एक्स1 2023 का साइज बड़ा हो गया है और इसके एक्सटीरियर में डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं. केबिन के अंदर, बीएमडब्ल्यू एक नया डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश करेगा, जो भारत में बेचे जाने वाले वर्तमान पीढ़ी के मॉडल की तुलना में बहुत बड़ा है. उम्मीद है कि बीएमडब्ल्यू नई X1 को तीन इंजन ऑप्शंस के साथ पेश करेगी, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट्स शामिल हैं.
एमजी हेक्टर 2023 एसयूवी एक नए लुक के साथ आएगी जिसमें ज्यादा आक्रामक दिखने वाली ग्रिल और स्लिमर हेडलाइट यूनिट्स, नए बंपर और कई एक्सटीरियर बदलाव देखने को मिलेंगे. एमजी मोटर ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नई हेक्टर के अंदर एक नया 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम डैशबोर्ड होगा. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किसी भी कार में उपलब्ध सबसे बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी. नई हेक्टर में ADAS फंक्शनलिटी भी मिलेगी.
बीएमडब्ल्यू के अन्य मॉडलों में प्रमुख एक्स7 फेसलिफ्ट एसयूवी है. दो ट्रिम्स में पेश की जाने वाली नई BMW X7 2023 में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो 352 hp का पावर जेनरेट करता है. बीएमडब्ल्यू दोनों इंजनों के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की पेशकश करने की भी संभावना है. नई X7 सिग्नेचर किडनी शेप, कैस्केड ग्रिल लाइटिंग और एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैंप के साथ ट्वीड फ्रंट ग्रिल के साथ आएगी. इंटीरियर की बात करें तो, X7 2023 पूरी तरह से रिवाइज्ड डैशबोर्ड के साथ आएगी.
जर्मन ऑटो दिग्गज का तीसरा मॉडल BMW 7 Series (बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज) में पीछे के पैसेंजर के लिए इंटरटेनमेंट स्क्रीन मिल सकती है. कार के रूप पर 31.3 इंच की 8के की बड़ी स्क्रीन लगी होगी. सात सीरीज अपने हुड के तहत 3.0 लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट के साथ 48 वी माइल्ड हाईब्रिड तकनीक के साथ आएगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा जनवरी 2023 में भारत में थार ऑफ-रोड SUV के एक ज्यादा किफायती वैरिएंट को लॉन्च करने की भी उम्मीद है. SUV को पहले ही देखा जा चुका है और इसमें होने वाले सभी बदलाव के बारे में खुलासा हो चुका है. महिंद्रा थार-2 व्हील ड्राइव वर्जन को 4-व्हील ड्राइव के नीचे पोजिशन किया जाएगा और इसके इंटीरियर या एक्सटीरियर में बाहर बहुत कम कॉस्मेटिक बदलाव होंगे. यह ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शनैलिटी और सेंटर कंसोल में लॉक/अनलॉक बटन की पेशकश करेगा. इस एसयूवी को रियर-व्हील ड्राइव के रूप में पेश किया जाएगा, और इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा.