लखनऊ. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने रैली, रोड शो आदि पर रोक लगाई हुई है। मनाही के बावजूद पिछले हफ्ते समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली में हजारों समर्थकों की भीड़ जुटी थी। चुनाव आयोग से कोरोना नियमों को उल्लंघन को लेकर शिकायत की गई थी। आयोग ने पार्टी को हिदायत देकर छोड़ दिया है। आयोग ने सपा को भविष्य में सावधान रहने और पाबंदियों का सख्ती से पालन करने की नसीहत दी है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी को पिछले हफ्ते अपने कार्यालय परिसर में कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए एक हिदायत देकर छोड़ दिया। आयोग ने पार्टी को सावधान रहने और भविष्य में इस तरह का उल्लंघन न हो इस बात को सुनिश्चित करने की सलाह दी है।

आयोग ने कहा कि सपा ने मौजूदा दौर के चुनावों के दौरान पहली बार निर्देशों का उल्लंघन किया है, इसलिए उसे भविष्य में सतर्क रहने और सभी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करने की हिदायत दी है। आयोग ने पार्टी से अपने सदस्यों को चुनाव की अवधि के दौरान ‘बिना किसी असफलता के’ कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश देने को कहा है। बता दें कि 14 जनवरी को लखनऊ में सपा की रैली के बाद आयोग ने पार्टी को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था।