मेरठ। मेडिकल कालेज के सुपरस्पेशियलिटी ब्लाक में इलाज का मिजाज बदल गया है। पहली बार दर्जनभर डीएम और एमसीएच डिग्रीधारक चिकित्सक ओपीडी-ओटी कर रहे हैं। हार्ट सर्जरी एवं स्टेंट डालने के साथ ही न्यूरोसर्जरी एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भी कई जटिल आपरेशन किए गए। गुर्दा प्रत्यारोपण भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। निजी अस्पतालों के अलावा एम्स और पीजीआई जाने वाले मरीज अब मेडिकल कालेज में इलाज ले रहे हैं।
सुपरस्पेशियलिटी ब्लाक की पड़ताल की। ब्लाक में घुसते ही बाईं ओर न्यूरोफिजिशियन डा. दीपिका सागर ओपीडी करती मिलीं। यहां न्यूरोसर्जरी और न्यूरोलोजी की ओपीडी आमने सामने हैं, जहां सिर दर्द, माइग्रेन, मिर्गी, गफलत व ब्रेन टयूमर के मरीजों का इलाज हे रहा है। ब्लाक में आगे कार्डियोलोजी एवं कार्डियक सर्जरी के साथ ही गुर्दा रोग की ओपीडी मिली। करीब तीन सौ मरीज इलाज लेने पहुंच रहे हैं जो पहले निजी अस्पतालों, नई दिल्ली, लखनऊ और चंडीगढ़ भटकते थे।
मेडिकल कालेज में हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, न्यूरोसर्जरी, बर्न व प्रोस्टेट का इलाज नहीं मिलता था। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत मेरठ समेत प्रदेश के कई शहरों में 150 करोड़ की लागत से नया ब्लाक बनाया गया, जहां एम्स की गुणवत्ता का इलाज मिल रहा है। पहली बार डीएम और एमसीएच डिग्रीधारक डाक्टरों की पूरी टीम उतार दी गई है।
1. न्यूरोसर्जरी-डा. अखिल प्रकाश, एमसीएच मंगलवार डा. महेश नारायण तिवारी, एमसीएच बुधवार, शनिवारडा. देवेंद्र कुमार, एमसीएचएच गुरुवारडा. अमन जोत सिंह, एमसीएच सोमवार-शुक्रवार
2. न्यूरोलोजी-डा. दीपिका सागर, डीएम, न्यूरो सोमवार-गुरुवार-डा. अनिल साहू, डीएम मंगलवार-शुक्रवार-डा. सुशांत, डीएम बुधवार-शनिवार
3. प्लास्टिक सर्जरी-डा. भानु प्रताप सिंह, एमसीएच बुधवार-शुक्रवारडा. कनिका सिंगला, एमसीएच सोमवार-शनिवारडा. अमित सिंह, एमसीएच मंगलवार-गुरुवार
4. कार्डियोलोजी-हृदय रोग विभाग-डा. धीरज सोनी, डीएम कार्डियो बुधवार-शुक्रवारडा. चंद्रभूषण पांडे, डीएम मंगलवार-गुरुवारडा. शशांक पांडे, डीएम सोमवार-शनिवार
5. कार्डियोथोरोसिक सर्जरी-हृदय की सर्जरी-डा. रजत कालरा, एमसीएच सोमवार-मंगलवारडा. रोहित चौहान, एमसीएच बुधवार-शुक्रवार-शनिवारडा. मुनेश तोमर, पीडियाट्रिक सर्जन मंगलवार
6. यूरोलोजी-मूत्र रोग विभाग-डा. सुधीर राठी, एमसीएच मंगलवार-शुक्रवारडा. आकाश बंसल, एमसीएच शुक्रवार, मंगलवार
7. गुर्दा रोग विभाग -डा. इंद्रजीत-डीएम नेफ्रो सोम, बुध, शुकडा. अर्पित श्रीवास्तव, डीएम नेफ्रो मंगल, गुरुवार, शनि
8. गैस्ट्रो सर्जरी विभागडा. शिबू, एमसीएच9. बाल रोग सर्जरी विभाग-डा. गौरव गुप्ता, एमसीएचडा. विनोद चौरसिया, एमसीएच
ये है ब्लाक की सुविधाएं
माडयूलर ओटी-07
कैथ लैब-01
बेड-160
आइसीयू बेड-40
डायलसिस मशीन-8
स्टाफ नर्स-35
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी-192
सुपरस्पेशियलिटी ब्लाक में रोजाना 300 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। 500 से ज्यादा मरीजों के हार्ट में स्टेंट डाला जा चुका है। कार्डियक थोरेसिक सर्जरी, गैस्ट्रो गुर्दा, मूत्र मार्ग, बर्न, व पीडियाट्रिक हार्ट केयर में मेडिकल कालेज नई उपलब्धियां दर्ज कर रहा है।डा. आरसी गुप्ता, प्राचार्य, मेडिकल कालेजकैथ लैब में अब तक एक हजार से ज्यादा मरीज देखे गए। पचास फीसद आयुष्मान पैनल के मरीज हैं। प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों की तुलना में यहां सबसे कम खर्च में यानी आयुष्मान भारत में निर्धारित 75 हजार रुपये से कम यानी 55 हजार में ही स्टेंट डाला जा रहा है।