मेरठ. देशभर में पेट्रोल और डीजल की लगातार दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आम लोग को फिलहाल बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से राहत मिलने का आसार कम देखने को मिला रहा हैं। ऐसे में मेरठ के आईटीआई के छात्रों ने मिलकर एक अनोखी बाइक को तैयार किया है। यह बाइक सोलर से चलेगी। सोलर को बाइक में ही फिट किया गया है, जो सूर्य की रोशनी से चार्ज होगी। आईटीआई की प्रदर्शनी में इस बाइक को प्रदर्शित किया गया तो सभी दंग रह गए।
बाइक सड़कों पर फर्राटा भरती चलेगी
इस बाइक की चर्चा मेरठ के साथ-साथ पूरे देश भर में पहुंच चुकी है। बता दें इस बाइक में पेट्रोल की जरूरत नहीं है। बिन पेट्रोल के बाइक सड़कों पर फर्राटा भरती चलेगी। आईटीआई के छात्रों ने आईटीआई 15 दिनों में सोलर संचालित बाइक बनाकर कमाल किया है। छात्रों के मुताबिक, इस बाइक को चार्ज होने के लिए सूर्य की रोशनी में तीन से चार घंटे रखा जाता है। इस बाइक की औसतन 80 किलोमीटर प्रति रफ्तार है।
सूर्य की रोशनी चलेगी बाइक
छात्रों ने बताया कि इस बाइक को सूर्य की रोशनी में तीन से चार घंटे रखा जाता है। इस बाइक को तैयार करने में लगभग 15 दिन लग गए है। बाइक में ही सोलर सिस्टम को लगाया गया है, जो धूप से चार्ज होगा। देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के मार पर यह लोगों के लिए अच्छा साधन बन सकता है। बिना एक रुपए खर्चा किए लोग इस बाइक का मजा ले सकते हैं।