नई दिल्ली. एलन मस्क की कंपनी टेस्ला में फिलहाल हायरिंग चल रही है. यदि आपने कभी टेस्ला में काम करने का सपना देखा है तो अब समय है कि वह पूरा हो सकता है. दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक टेस्ला ने अपने यहां नौकरी के लिए लोगों से आवेदन मांगे हैं.

एलन मस्क ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हमेशा की तरह, टेस्ला हार्डकोर AI इंजीनियर्स खोज रहा है, जो ऐसी समस्याओं का हल खोजने पर ध्यान दें जो लोगों की जिंदगी को बड़े स्तर पर प्रभावित कर पाएं.’ दरअसल टेस्ला ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर चाहता है, जो फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) चिप, डोजो सिस्टम्स नेउरल नेटवर्क ऑटोनॉमी एल्गोरिथम्स एंड कोडिंग में रुचि रखते हों. खास बात यह है कि यदि आपको यह नौकरी मिलती है तो आप टेस्ला के बॉट प्रोजेक्ट का हिस्सा भी बन सकते हैं. अलग-अलग जॉब्स के बारे में आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं

यदि आप समझते हैं कि आप इस नौकरी के लिए सही बैठेंगे, तो आप टेस्ला की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस्लाम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस नौकरी के बारे में पोस्ट करते हुए जो कुछ लिखा है हम उसे आसान भाषा में आप तक पहुंचा रहे हैं.

वेबसाइट पर लिखा गया है कि आपको नेक्सट जेनरेशन ऑटोमेशन, जोकि सामान्य उद्देश्यों, बाई-पेडल, ह्यूमनॉइड रोबोट वगैरह पर काम करना है कि जोकि असुरक्षित, बार-बार दोहराया जाने वाला काम कर पाएं. कहा गया है कि टेस्ला को अपने वाहनों के बेड़े से परे अपनी एआई विशेषज्ञता का लाभ उठाने में मदद करने के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंट्रोलर और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की तलाश है. कुल मिलाकर टेस्ला ऐसे लोग तलाश रहा है जो टेस्ला के हार्डवेयर्स के लिए ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर बनाने में मदद कर पाएं.