मेरठ. आज से पांच दिन तक मेरठ में सस्ता सोना खरीदा जा सकता है। सोना सस्ता खरीदने का ये आफर मोदी सरकार की ओर से दिया गया है। इस सोने की एक और खासियत है। इस सोने को ना तो चोर चुरा सकता है और ना बाजार में बेचने पर ज्वेलर्स इस पर कोई कटौती कर सकता है। इतना ही नहीं इस पर ताजा भाव के साथ ब्याज भी मिलेगा। ये सस्ता सोना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इस वित्तीय वर्ष की पहली किश्त आज से शुरू हो रही है और ये पांच दिन तक रहेगी। यानी पांच दिन तक सस्ता सोना खरीदा जा सकेगा।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड उन लोगों के लिए है जो कि सोने में निवेश करते हैं और इससे लंबे समय बाद तक फायदा ले सकते हैं। इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की सबसे खास बात है कि इसमें निवेशक को गोल्ड के रेट बढ़ने का लाभ मिलने के साथ ही जमा रकम पर 2.5 प्रतिशत का ब्याज भी मिलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत इस बार 5,091 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। इस छूट के लिए डिजिटल माध्यम से भुगतान करना होगा।

एसबीआई बैंक मैनेजर आरके शर्मा ने बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को नजदीकी ब्रांच में भी खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोना खरीद की सीमा भी सरकार की ओर से तय की गई है। एक आम आदमी एक ग्राम से लेकर चार किलो तक सोने की खरीद कर सकता है। इसके अलावा कोई संस्था या फिर स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रही संस्थानों को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद की लिमिट से ऊपर रखा गया है। यानी ये संस्थाएं जितना चाहे उतना सोना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रूप में खरीद सकती हैंं