झांसी. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में संतूर गांव के पास के नहर से 9 फरवरी को मिली लाश की गुत्थी सुलझा लेने का दावा झांसी पुलिस ने किया है. लाश की पहचान जितेंद्र (20) के रूप में हुई थी. वह झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र का रहनेवाला था. इसके लापता होने की सूचना 7 फरवरी को उसके पिता तीरथ प्रसाद ने पुलिस को दी थी.

पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला प्रेम प्रंसग और फिर ब्लैकमेल करने का सामने आया है. पकंज ने अपनी बहन की बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाया था और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा था. भांजी ने अपने मामा से छुटकारा पाने के लिए उसके दोस्त से नजदीकियां बढ़ाईं. फिर अपने इस दूसरे प्रेमी के साथ साजिश रचकर मामा का मर्डर कर दिया.

यह मामला झांसी जिला के बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले का है. तीरथ प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. तीरथ प्रसाद ने थाने को बताया था कि उनका 20 साल का बेटा जितेंद्र घर से किसी काम के लिए बाहर निकला था और फिर घर नहीं लौटा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जितेंद्र की तलाश शुरू कर दी. रिपोर्ट दर्ज कराने के 2 दिन बाद 9 फरवरी को बड़ा गांव थाने की पुलिस को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के संतूर गांव के पास नहर में एक युवक का शव बरामद हुआ. तब लाश की पहचान झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र के तौर पर हुई. बेटे का शव बरामद होने के बाद जितेंद्र के पिता ने थाने में दूसरा प्रार्थना पत्र देते हुए अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई. तब पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 / 201 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

बड़ागांव थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की. पुलिस पूछताछ में जो खुलासा हुआ उससे पुलिस भी सन्न रह गई. दरअसल गिरफ्तार 3 आरोपियों में संकेत नाम के एक शख्स ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक जितेंद्र का प्रेम संबंध उसकी भांजी से था. मामा और भांजी के प्रेम संबंध में तब खटास आनी शुरू हुई, जब मामा ने भांजी का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा.

ब्लैकमेलिंग से परेशान भांजी ने मामा के खास दोस्त संकेत से नजदीकियां बढ़ाईं. मामा को इन दोनों की नजदीकियां पसंद नहीं आ रही थी. दोस्त संकेत को सबक सिखाने के लिए शातिर मामा जितेंद्र उसे बहाने से दिल्ली ले गया. दिल्ली में जितेंद्र ने संकेत का शारीरिक संबंध एक लड़की से बनवाया और उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद जितेंद्र अब अपनी भांजी के साथ-साथ अपने दोस्त संकेत को भी ब्लैकमेल करने लगा. उसने भांजी और संकेत से तकरीबन 80 हजार वसूले. ब्लैकमेलिंग से परेशान संकेत ने तब हत्या की साजिश रची. वह जितेंद्र को दर्शन कराने के बहाने दतिया ले गया. दतिया में संकेत ने जितेंद्र की कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिला दी. जितेंद्र के बेहोश होते ही संकेत ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को दतिया की एक नदी में फेंक दिया.