नई दिल्ली. महिला क्रिकेटर डेनियल व्याट ने सगाई कर ली है. कुछ साल पहले उन्होंने विराट कोहली को प्रपोज करके सुर्खियां बटोरी थीं. इंग्लैंड की व्याट के अर्जुन तेंदुलकर के साथ भी कई फोटो सामने आ चुके हैं. दोनों साथ में प्रैक्टिस करते भी दिखे. 31 साल की डेनियल व्याट ने पिछले दिनों महिला आईपीएल के ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया. उन्होंने महिला प्रेमिका जॉर्जी हॉज के साथ सगाई की है. हॉज महिला फुटबॉल टीम की मैनेजर हैं. यानी दोनों खेल से ही जुड़ी हुई हैं.
डेनियल व्याट ने गुरुवार रात अपनी सगाई की बात सभी को बताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की. इसमें वे रिंग दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. इससे पहले 2014 में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, कोहली मैरी मी. हालांकि बाद में उन्होंने इसे मजाक बताया था. अब 9 साल बाद उन्होंने सगाई की. उनकी और कोहली की साथ में फोटो भी वायरल हुई थी. मालूम हो कि विराट कोहली ने 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी.
डेनियल व्याट इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक भी लगा चुकी हैं. उन्होंने 2010 में वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने 102 वनडे में 24 की औसत से 1776 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. 129 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. उनका स्ट्राइक रेट 87 का है, जो अच्छा है.
व्याट के टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 143 मैच में 2 शतक और 11 अर्धशतक के सहारे 2369 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 125 का है, जो बेहद ही शानदार है. 124 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.