बांदा| हिस्ट्रीशीटर द्वारा रंगदारी में पांच लाख रुपये वसूलने और धमकाने से खौफजदा ऑटो पाटर्स मैकेनिक ने घर के बाहर खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लाइटर से आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से जल गया। किसी तरह आग बुझाई गई और फिर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीनगर मोहल्ले में शुक्रवार की रात नौ बजे के करीब मिनहाज अली उर्फ पप्पू (29) ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। यह घटना देख उसकी पत्नी आफरीन ने किसी तरह आग बुझाकर परिजनों को बुलाया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वह 60 प्रतिशत तक झुलस गया है।
घटना के संबंध में बड़े भाई रेयाज अली ने बताया कि उसका छोटा भाई पप्पू ऑटो पाटर्स मैकेनिक है। रात नौ बजे वह दुकान से घर जा रहा था तभी मोहल्ले का ही दबंग हिस्ट्रीशीटर मिला और उसके भाई से रंगदारी में पांच लाख रुपये की मांग करने लगा। पप्पू के मना करने पर उसने उसे धमकाया। इससे खौफजदा होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
भाई ने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व उसके भाई ने काम धंधे के लिए हिस्ट्रीशीटर से 70 हजार रुपये लिए थे। इस रुपये को वह ब्याज सहित करीब 10 लाख रुपये अदा कर चुका है। इस पर भी हिस्ट्रीशीटर उससे पांच लाख रुपये और अदा करने के लिए धमकाता रहता है। इससे वह तनाव में रहता था। भाई ने कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ तहरीर दी है।
शहर कोतवाल मनोज शुक्ल का कहना है कि तहरीर मिली है। चूंकि पप्पू ने खुद आग लगाई है। घटना के तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।