जयपुर. जयपुर में लव-मैरिज के बाद एक पत्नी को अपने ही पति से जान का खतरा बना हुआ है। पीहर में रह रही पत्नी के घर पर पथराव करने और परिवार को कॉल कर जान से मारने की धमकियां तक दे रहा है। पत्नी के अश्लील वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देता है। कहता है कि तुम्हें जो करना हो कर लेना तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका जताते हुए पीड़िता ने मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि गुर्जर की थड़ी निवासी 30 साल की युवती ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि सांगानेर निवासी युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसको प्यार में फांस लिया। प्यार का फांसकर शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बना लिए। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया। मई 2019 में आर्य समाज मेरठ ले जाकर डरा-धमकाकर शादी कर ली। जिसके कुछ महीनों बाद हिम्मत कर घरवालों को आर्य समाज में शादी की बताई।

दोनों के घरवालों ने एक प्रोग्राम कर उनकी शादी को मान लिया। जिसके बाद आए दिन गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां देने लगा। जिसके बाद वह पीहर आकर रहने लगी। आरोप है कि पति उसके घरवालों और उसे कॉल कर जान से मारने की धमकियां देता है। उसकी अश्लील वीडियो को इंटरनेट पर डालने और बदनाम करने की भी धमकियां दी। बोला मैं आ रहा हूं तो तुम्हें जो करना हो कर लेना। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मैं तुम्हारे मोहल्ले में आकर तुम्हारी बदनामी करूंगा। शनिवार रात करीब पौने दो बजे उसके घर पर पत्थर फेंके। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुझे और मेरे घरवालों का पति से जान-माल का खतरा बना हुआ है। हमारे साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।