रोते-रोते रितु ने फोन काट दिया था। इसके बाद उसके जीजर कर्मवीर ने परिवार को रितु की मौत की खबर दी। परिजनों का आरोप है कि कर्मवीर और उसका परिवार रितु को बहुत बुरी तरह मारते-पीटते थे। इससे वह परेशान हो चुकी थी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।