शामली। कैराना में यूपी की ओर से धान लेकर जा रहे किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियों को हरियाणा पुलिस-प्रशासन ने बॉर्डर पर रोक दिया। विरोध में किसानों ने बॉर्डर पर जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया।

मंगलवार को यूपी की ओर से दर्जनों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में धान भरकर हरियाणा की मंडियों में बेचने के लिए जा रहे थे। बताया गया कि बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस-प्रशासन ने किसानों के ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीमा में नहीं घुसने दिया। किसानों को कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उन्हें रोका गया है। इस पर किसानों ने जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया। सूचना पर राजस्व निरीक्षक सोहनपाल सिंह बॉर्डर पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। धान से भरे ट्रैक्टर-ट्रालियों के सड़क पर खड़ा होने की वजह से मौके पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, बाद में पुलिस ने किसानों के टैक्टर-ट्रालियों को सड़क किनारे खड़ा कराकर वाहनों का आवागमन सुचारू किया।’
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>