लखनऊ। सपा नेतृत्व से नाराजगी और पीडीए की उपेक्षा का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा नेता डिंपल यादव ने आड़े हाथों लिया है।

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद विधानसभा चुनाव हार गए थे। सपा ने उन्हें विधान परिषद सदस्य बनाया है। वहीं, पार्टी में बगावत पर मैनपुरी से सांसद डिंपल ने कहा कि पल्लवी पटेल सपा से चुनाव जीती थीं। हम चाहते थे कि कृष्णा पटेल भी सपा में आ जाएं। उन्होंने कहा कि सपा पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों) का पूरा सम्मान करती है।

वहीं, कांग्रेस से गठबंधन टूटने की संभावना पर कहा कि जब भी गठबंधन होगा बता दिया जाएगा।