यूपी। वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने अपने निलंबित दरोगा पति पर शराब पीकर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इसके बाद लालपुर थाने में दरोगा पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तहरीर में खजुरी पांडेयपुर निवासी मंगला देवी ने बताया कि उसके पति बिरेंद्र सिंह सब इंसपेक्टर पद पर हैं।

इस समय निलंबित चल रहे है। 16 मई की रात शराब पीकर आए और मारने लगे। साथ ही जान से मारने और बच्चे से दूर हो जाने की धमकी भी दी है। लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोलापुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर ग्राम प्रधान श्याम नारायण राजभर समेत चार के खिलाफ गाली-गलौज करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। संजय राजभर ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने सरकारी आवास का निर्माण कार्य रोकने के साथ मारपीट की। चोलापुर पुलिस ने ग्राम प्रधान श्याम नारायण राजभर, पप्पू राजभर, प्रेम राजभर, राजेश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।