मेरठ। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर कैली बाईपास पर धीरखेड़ा के पास कार के खाई में पलटने से कार सवार हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। हेड कांस्टेबल परतापुर क्षेत्र के रहने वाले थे और उनकी तैनाती बुलंदशहर में थी।
परतापुर थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर निवासी अरुण सिरोही (36) पुत्र भूपेंद्र सिरोही यूपी पुलिस में 2006 में भर्ती हुए थे और हेड कांस्टेबल पद पर बुलंदशहर के थाना नरसेना में तैनात थे। शनिवार देररात करीब एक बजे अरुण सिरोही कार में बुलंदशहर से मेरठ आ रहे थे।
खरखौदा क्षेत्र में कैली बाईपास पर धीरखेड़ा नया गांव के पास अरुण की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को सीधा कर हेड कांस्टेबल को बाहर निकाला। उस समय तक हेड कांस्टेबल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बुलंदशहर पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।