मेरठ। युवती की सिरकटी लाश को छह दिन बाद भी आज तक कोई पहचान नहीं मिली है। पुलिस लाश का सर तलाश रही है। इसके लिए आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाल लिए गए। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं कुछ लोग बाहरी जिले और तीन परिवार मेरठ के लाश की पहचान के लिए गए। लेकिन वे भी युवती की सिरकटी लाश की शिनाख्त नहीं कर सके। अब पुलिस ने सभी का डीएनए लिया है। जिसको लाश से मिलान किया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि लाश का डीएनए मैच होने के बाद उसकी शिनाख्त हो सकेगी।

थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बोरी में मिली युवती की सिरकटी लाश की पहचान आज छह दिन बाद भी नहीं हो सकी। पुलिस टीमों को अभी तक युवती का सिर ही नहीं मिला है तो उसकी पहचान का तो कोई सवाल ही नहीं उठता। मुजफ्फरनगर से एक परिवार महिला की शिनाख्त के लिए आया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मेरठ से दो परिवार शिनाख्त के लिए पहुंचे। लेकिन तक भी कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। अब पुलिस तीनों परिवारों के दावे की पुष्टि के लिए इन परिवारों की महिलाओं का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लखीपुरा में गत शुक्रवार को कब्रिस्तान के पास युवती का सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैली थी। शव के पास फल रखने वाली प्लास्टिक की खाली कैरेट भी पड़ी थी। अनुमान है कि हत्या के बाद हत्यारोपी शव को चादर में लपेट कैरेट में रख कब्रिस्तान में दबाने ले जा रहे होंगे। किसी के आ जाने के बाद शव को कब्रिस्तान के पास छोड़कर भाग गए होंगे।