में गुरुवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी, जिसमें कहा गया कि दो साल पहले उसकी शादी गांव झलरा निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे हैं। पति ड्रग्स के नशे में आए दिन मारपीट करता है। कई बार मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ मारपीट और कुकर्म किया।
विवाहिता ने बताया कि एक जुलाई को मारपीट करने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसके गांव के बाहर फेंक आया। अगस्त के महीने में उसके प्रसव का समय नजदीक आया तो पति और अन्य ससुराल वाले घर आए। जिन्होंने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
</a