बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में शुक्रवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश से कुछ ही घंटों में शहर की सड़कें पानी से लबालब भर गईं. कई मोहल्‍लों-कॉलोनियां तक जलमग्‍न हो गई. लोगों के घरों और दुकान तक में पानी भर गया है. शहर की कॉलोनियों, मोहल्‍लों और सरकारी दफ्तरों, निजी संस्‍थानों के परिसर में भी पानी लग गया.

लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को राहत मिली है. तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए है. बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई लेकिन नगरपालिका की पोल खोल दी. जलभराव से सड़कें तालाब बन गई. आवागमन प्रभावित होने से लोगों को परेशानियां हुई. बारिश से निचले क्षेत्रों में पानी भर गया. जलभराव को लेकर लोगों ने पालिका प्रशासन की खिचाई की.

बुलंदशहर के आनंद विहार कॉलोनी निवासी शुभम शर्मा ने बताया कि आज सुबह से बुलंदशहर में झमाझम बारिश हो रही है. अधिक बारिश होने से सड़कों में लोगों के घरों में जलभराव हो गया है और जलभराव होने से लोग घरों में कैद हो गए हैं. घरों में जलभराव होने के कारण घरेलू सामान भी खराब हो गया है और कॉलोनी वासी अपने घरों में से बर्तनों की मदद से पानी को बाहर निकाल रहे हैं. बारिश में शहर को जलभराव से निजात दिलाने वाले नगरपालिका के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.