लखनऊ। लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा 19 जनवरी से शुरू की जाएगी। मैनपुरी में रविवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सेवा के लिए लखनऊ में तीन अयोध्या में तीन कुल छह हेलीकॉप्टरों का इंतजाम किया गया है। 19 जनवरी से यह सेवा लखनऊ के रमाबाई मैदान से शुरू होगी। इन हेलीकॉप्टरों की क्षमता 8 से 18 यात्रियों को ले जाने की रहेगी। इसके लिए पहले से बुकिंग करानी होगी।

16 जनवरी की शाम तक बुकिंग शेड्यूल और किराए की दरें फाइनल हो जाएंगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस सेवा के जरिए 30 से 40 मिनट में लखनऊ से अयोध्या पहुंचा जा सकेगा। बता दें कि हेलीकॉप्टर सेवा का ऐलान पहले ही किया गया था, लेकिन तारीख और शेड्यूलिंग तय नहीं थी।