सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में हाईकोर्ट के निर्देशन में जिला न्यायालय में तैनात जजों के ट्रांसफर का आदेश दे दिया गया है. ये आदेश जजों के तीन साल पूरे होने पर होने वाले ट्रांसफर के मद्देनजर दिया गया है. ट्रांसफर सूची में शामिल जजों को चार जुलाई तक अपनी नई तैनाती स्थल पर प्रभार ग्रहण करना है. ये सूची सुल्तानपुर से दूसरे जनपद में स्थानांतरित कर दी गई है.

सुल्तानपुर जिले में तैनात स्पेशल जज एमपी-एमएलए (सेशन कोर्ट)/ एडीजे सप्तम प्रदीप कुमार जयंत का हमीरपुर में ट्रांसफर किया गया है. फैमिली कोर्ट जज पुष्पा सिंह का सुल्तानपुर से मेरठ, फैमिली कोर्ट जज प्रतिभा नारायण का सुल्तानपुर से लखीमपुर खीरी के लिए तबादला हुआ है, वहीं एडीजे राम विलास प्रसाद और एडीजे अगस्त कुमार तिवारी का लखनऊ से सुल्तानपुर के लिए तबादला किया गया है. बाराबंकी से एकता वर्मा का सुल्तानपुर, सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के न्यायिक अधिकारी श्रद्धा लाल का सुल्तानपुर से कन्नौज, दीपांकर यादव का सुल्तानपुर से आगरा, देवर्षि देव कुमार का सुल्तानपुर से श्रावस्ती के लिए तबादला हुआ है. मुसाफिरखाना कोर्ट में तैनात न्यायिक अधिकारी सिद्धार्थ वर्मा को सुल्तानपुर से रायबरेली और कादीपुर कोर्ट में तैनात अविनाश रंजन को भदोही ट्रांसफर किया गया है. आशालिका पांडेय का सुल्तानपुर से सीतापुर और न्यायिक अधिकारी शशि कुमार का हाथरस ट्रांसफर किया गया है.

वहीं दूसरी तरफ फर्रुखाबाद से जज निधि यादव, बदायूं से जज आंचल अधाना, गोंडा से जज शालीन मिश्रा और सीतापुर से न्यायिक अधिकारी अमित सिंह का सुल्तानपुर के लिए तबादला किया गया है. सिविल जज सीनियर डिविजन रैंक की न्यायिक अधिकारी रचना का बिजनौर से सुल्तानपुर जनपद के तबादला हुआ है.