पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है। एकादशी तिथि शाम 7 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। इसके साथ ही दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा उसके बाद अनुराधा नक्षत्र लग जाएगा जोकि रविवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। जानिए राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नये कदम उठायेंगेंद्य बिजनेस में पार्टनरशिप के लिए कोई अच्छा इन्वर्टरमिल सकता है। किसी काम में अनुमान से ज्यादा ही मेहनत और समय लगेगा।जीवनसाथी से बढ रही अन बन दूर होंगी । लवमेट के लिए भी दिन बढिया रहेगा। जरूरतमंद मित्र की तरफ आप मदद का हाथ बढ़ायेंगे। आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी। छात्रों को अधिक मेहनत करने होगी ।
वृष राशि
आज पूरे दिन खुद को तरो ताज़ा महसूस करेंगेद्य आध्यात्मिकता की ओर आपका रुझान रहेगा। ऑफिस में बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। आमदनी में इज़ाफ़ा होने के आसार नज़र आ रहे हैं। जीवन में माता पिता का सहयोग मिलता रहेगा। घर का वातावरण शांतिदायक रहेगा। आंखों का खास ख्याल रखें अचानक ढेर सारा धन मिलने वाला है।
मिथुन राशि
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे।करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे। आर्थिक मामलों में खूब लाभ मिलेगा। पिता को अपनी परेशानि शेयर करने से आपकी सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा।मार्केटिंग से जुड़े लोगो को तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे। किसी बड़े बुजुर्ग की मदद करने से आपके मन में राहत महसूस करेंगे।शाम का समय परिवार वालों के साथ बेहतर समय बिताएंगे, आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा।
कर्क राशि
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आप जो भी कार्य करने की सोचेंगे,उसे लेकर पॉज़िटिव नज़रिया रखने सेसब काम अच्छे से होंगे। कामकाज की अधिकता सेहत पर असर डाल सकती है। ऑफिस के काम में सीनियर्स की हेल्प से रूके हुए काम पूरे होंगेद्य किसी रिश्तेदार के आने की खुशी में घर का माहौल पार्टी जैसा बना रहेगा, बच्चे भी बेहद खुश होंगे।कोर्ट-कचहरी के मामलों में अड़चने आ सकती हैं। स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा , लेकिनआप थोड़ी थकान महसूस कर सकते हैं।
सिंह राशि
आज आपका दिन शानदार रहेगा। लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा। हाई एजुकेशन पाने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन अनुकूल है। बच्चों की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा। घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। रोजमर्रा के कामों से फायदा होगा। कारोबार में रूका हुआ पैसा वापस मिलेगा। नियमित कामकाज में आपका मन लगेगा। नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक होगी।
कन्या राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपनी बेहतर सोच से हालात को संभालने में सफल रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए कई अच्छी कंपनियों से ऑफर्स आने के योग बन रहे हैं।आपको व्यापार में मुनाफा होगा। ऑफिस में किसी सहकर्मी कि मदद से अपका कोई जरूरी काम पूरा होगा। बिजनेस में अच्छा मुनाफा होने के योग बन रहें है। घर में खुशी का माहौल बनेगा। संतान पक्ष से आज आपको खुशी मिलेगी। जीवनसाथी के साथ आज आपका तालमेल बढ़िया रहेगा।
तुला राशि
आज आप अपने किसी भी काम को पूरे मन से करेंगे।आपके हरकाम आपके मन-मुताबिक ही होगा, साथ ही आज कोई नया अनुभव आपको मिलेगा। कोई रचनात्मक काम आपके दिमाग में आ सकता है। आज किसी से विवाद होने की संभावना बन रही है, इसलिए हो सके तो अपने गुस्से पर काबू बनाये रखें। जीवनसाथी के साथ मन की बाते शेयर करने से रिश्तों में मधुरता बनी रहेगीद्य नन्हें मेहमान के आने की खुशखबरी आपको मिलेगी। छात्रो को परिक्षा में सफलता मिलेगी। आपके धन में बढ़ोतरी होगी।
वृश्चिक राशि
आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे। आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा। प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद है। अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीतहोगी। सोचे हुए सभी काम समय पर पूरे होंगे। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। व्यापार में भरी धन लाभ होने वाला है। करियर में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगेंद्य इंजीनीयर्स अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे। जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगी।
धनु राशि
आज थोड़ी सी मेहनत से बड़ा मुनाफा मिलेगा। आप का नाम बड़े व्यापारियों में शामिल हिने वाला है। भारी धन लाभ होगा। कुछ स्थितियां आपके फेवर में होंगी। खास काम पूरे होंगे । जीवनसाथी के साथ रोमांटिक शाम का प्रोग्राम बनेगा। समाजिक कार्यों में सहयोग देने से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस राशि के कंप्यूटर स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है ,आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतने ही बढ़िया नतीजे भी मिलेंगे। किसी की मदद करके आपको अच्छा महसूस होगा।
मकर राशि
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। ऑफिस में अपने सहयोगियों के साथ आपको अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए और अपनी टिम के साथ मिलकर काम करना चाहिएद्य आज आपको परिवार के किसी काम से यात्रा करना पढेगी, यात्रा के दोरान किसी ऐसे पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिससे आपको भविष्य में बड़े फायदे होंगे। आज धन लाभ योग भी बन रहे है। दिनभर के कामों से आलस्य महसूस होगाद्य पुराने विवाद भी सामने सकता हैं, आपको उनसे बचना चाहिए। बच्चे माता का घर के कामों में हाथ बटायेंगें।
कुंभ राशि
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा।आपको करोबार के काम से कहीं लंबी यात्रा पर जा पढ़ेगाद्य कुछ मामलों में आप अपनी बातों पर कॉन्फिडेंट नहीं रह पायेंगे, जिससे आपको थोड़ी परेशानी हो सकती हैद्य किसी भी काम को शुरूआत करने से पहले जीवनसाथी से राय- मशविरा कर लेने से अच्छा रहेगा। किसी कठिन परिस्थिति में आपको पड़ोसियों से मदद मिलेगी। पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगेद्य कोई नया दोस्त भी आज आपका बन सकता है। सेहत के लिहाज से आप तंदरुस्त रहेंगें।
मीन राशि
आज आपका मन आध्यात्म के प्रति अधिक रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे। ऑफिस में किसी काम को लेकर सहयोगी आपकी तारीफ़ करेंगें, और आपसे काम सिखने की इच्छा भी जाहिर करेंगेंद्य इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन काफी अच्छा है, साथी के साथ यादगार समय बितायेंगेंद्य रचनात्मक काम से आपको धन लाभ होगा। स्वास्थ्य फिट रहेगा। किसी काम में थोड़ी सी कोशिश करने से ही बड़ा मुनाफा मिलेगा। परिवार के साथ बेहतर समय बितायेंगे। करियर में और आगे बढ़ेंगे।