मेरठ: जब सर्दी कम होने लगी तो लोग बेखौफ होकर वाहन चलाने लगे, लेकिन रविवार की अलसुबह घने कोहरे के कारण मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर करीब 40 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गई। इससे अफरातफरी मच गई और घंटों जाम की समस्या बनी रही। कोहरा खत्म होने के दो घंटे के बाद यातायात सुचारु हो गया।
शनिवार देर रात तीन बजे के बाद से कोहरा पड़ना शुरू हो गया था। रविवार सुबह सात बजे के बाद तक कोहरे की स्थिति बनी रही। इस कारण एक्सप्रेस वे गाड़ियां आपस में टकराने लगी। देखते देखते 40 से अधिक गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग चोटिल हो गए। प्रभात नगर निवासी सुरेन्द्र कुमार कार से जा रहे थे। उन्होंने बताया कि अचानक पीछे से किसी ने टक्कर मार दी।
जब तक कुछ समझ पाता उनकी गाड़ी आगे चल रही कार से टकरा गई। सुरेन्द्र कुमार के मुंह और आंखों के पास चोटें आई है। सदर निवासी उमेश गुप्ता पत्नी प्रियंका के साथ जा रहे थे, उनकी कार कोहरे के कारण बुरी तरह से टकरा गई थी। भगवान का शुक्रिया करते हुए कहा कि माथे पर छोटी चोट आने के अलावा बाल-बाल बच गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोहरे के कारण एक मीटर दूर तक का दिखना मुश्किल हो रहा था।
कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई थी। पांडव नगर निवासी विक्रम रविवार सुबह 5 बजे दिल्ली जाने के लिए निकले थे। परतापुर क्षेत्र से निकलने के बाद जब वह एक्सप्रेस-वे पर मसूरी डासना के पास पहुंचे तो पहले से ही कई गाड़ियां टकराई हुई थी। घने कोहरे के कारण वाहन चालक गाड़ियों को नहीं देख पाए और आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि उनको चोट नहीं आई।
सिर्फ गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली की तरफ जाने वाली और दिल्ली की तरफ से आने वाली ट्रेन पर हादसे हुए थे। इसके साथ ही दिल्ली देहरादून हाइवे और दिल्ली रोड व मवाना रोड पर भी कोहरे की वजह से वाहन टकरा गए थे।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित गाजियाबाद के रेस्ट एरिया के सामने मेरठ से चलकर दिल्ली की ओर जा रही करीब 35 गाड़ियां आपस मे टकरा गईं। गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना पर पहुंची जीआर इंफ्रा की हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को उपचार के लिए गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। कोहरा खत्म होने के दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद यातायात को सुचारू कराया गया।
हादसे में मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली के रहने वाले कार सवार युवक घायल हो गए। जीआर इंफ्रा हाइवे के मेंटिनेंस मैनेजर राजीव झा का कहना है कि सुबह के समय कोहरा अधिक होने व वाहनों की रफ्तार अधिक होने के चलते घटना हुई है।
कंकरखेड़ा: हाइवे पर एक कार अनयिंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार सवार चार युवक मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला। जिटोली फ्लाईओवर के पास शनिवार देर रात दिल्ली की तरफ से एक कार आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी। दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई।
डिवाइडर से टकराने के बार कार ने कई कलाबाजी खाकर हाइवे पर पलट गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पीछे से आ रहे ट्रक ने इमरजेंसी ब्रेक लिए। कार के अंदर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को किसी तरह कार से बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
मोदीपुरम: रविवार को आधी फरवरी बीतने के बाद कोहरा दिखाई दिया। कोहरा छाने से हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। सुबह के समय कोहरा इतना ज्यादा था कि वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। कोहरे के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम का मिजाज अभी भी बदला हुआ है। तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। हवा की रफ्तार कम होने के चलते सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दिया। सुबह के समय हाइवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। हवा की रफ्तार कम होने के चलते विजिबिलिटी शून्य रही। धीरे-धीरे कोहरा हटा तो लोगों ने राहत की सांस महसूस की।
मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई। सीजन में रविवार का दिन सबसे गर्म दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डा. शमीम का कहना है कि सुबह के समय मौसम में नमी बढ़ने से कोहरा आया है।
इन शहरों में प्रदूषण का स्तर
बागपत 310
गाजियाबाद 281
मेरठ 362
मुजफ्फरनगर 383
शहर के इन स्थानों पर प्रदूषण का स्तर
जयभीमनगर 375
गंगानगर 349
पल्लवपुरम 348
मेरठ: सोमवार की रात्रि 1 बजे से 6 बजे तक रुड़की रोड पर आरवीसी सेंटर से आर्मी सिग्नल गेट के मध्य एल एंड टी कंपनी द्वारा रैपिड रेल के गडर इरेक्शन का कार्य किया जाएगा, जिस कारण आरवीसी सेंटर व आर्मी सिग्नल गेट के मध्य रुड़की रोड पर दोनों तरफ यातायात का आवागमन पूर्णता बंद रहेगा। मुजफ्फरनगर हरिद्वार रुड़की से आने वाला यातायात मोदीपुरम पुल से रुड़की रोड पर नहीं आएगा,
यह यातायात मोदीपुरम पुल से एनएच-58 होते हुए सरधना बायपास के नीचे से बाएं और होते हुए कंकरखेड़ा थाने के सामने कंकरखेड़ा रेलवे और ब्रिज से होते हुए आरबीसी कट टैंक चौपला अथवा सब एरिया कैंटीन से टैंक चोपला होते हुए शहर में आएगा। इसी तरह शहर से रुड़की रोड होते हुए मुजफ्फरनगर हरिद्वार रुड़की जाने वाला यातायात का आवागमन आरबीसी कट से रुड़की रोड पर मोदी पुरम फ्लाईओवर तक बंद रहेगा।
शहर से रुड़की रोड होते हुए मुजफ्फरनगर हरिद्वार रुड़की जाने वाला यातायात आरबीसी कट से डायवर्ट होकर बांए मुड़कर गांधी बाग के पीछे से कंकरखेड़ा रेलवे ओवरब्रिज होते हुए कंकरखेड़ा थाने के सामने से सरधना फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए एनएच-58 से अपने गंतव्य की ओर जाएगा। डायवर्जन के लिए मोदीपुरम फ्लाईओवर सरधना पुल आरबीसी कट व आर्मी सिग्नल गेट पर यातायात पुलिस से अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है ।