कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में जीटी रोड पर सदर कोतवाली के गांव बदलपुर्वा के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को हादसे की सूचना दी है।
गुरसहायगंज कोतवाली के गांव हनुमंत खेड़ा निवासी नीरज यादव (20) पुत्र राम अवतार यादव गुरुवार सुबह करीब 11 बजे गांव में रहने वाले कश्मीर पुत्र पुत्तू सिंह के साथ बाइक से कन्नौज शहर आ रहा था। इस दौरान सदर कोतवाली कन्नौज की जलालपुर पनवारा चौकी क्षेत्र में जीटी रोड पर बदलपुर्वा गांव के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने जेब से मिले आधार कार्ड को देखकर परिजनों को हादसे की सूचना दी। बाइक चालक नीरज हेलमेट लगाए था।