बहराइच। होली के द‍िन जिले के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार को हुए सड़क हादसों में मां, बेटे की मौत हो गई। घटना की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फखरपुर थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढी़ के बढहिनपुरवा निवासी सुरेंद्र कुमार व गुड्डू अलग-अलग बाइक से होली के निमंत्रण के लिए ससुराल जा रहे थे कैसरगंज कोतवाली के सफीपुर हसना जा रहे थे।

फखरपुर इलाके के बौंडी-मरौचा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइकों मे पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में एक बाइक पर सवार रंजीता व तीन माह के ऋशभ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति सुरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार गुडडू व तीन वर्षीय अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए।

एसओ ने बताया की सभी घायलों को पुलिस जीप व एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने सुरेंद्र , गुड्डू व अभिषेक की हालत चिंताजनक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।