हरदोई. जिला अस्पताल में बीमारी के चलते जिला कारागार में बन्द कुख्यात अपराधी खान मुबारक के शव को उसकी बहन के सुपुर्द कर दिया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव लेकर उसकी बहन हरदोई से अम्बेडकर नगर गई.
बता दें कि जिला कारागार में बंद कुख्यात अपराधी खान मुबारक की कल देर शाम बीमारी के चलते मौत हो गई थी. आज भोर में करीब 4 बजे वकील के साथ हरदोई पहुंची बहन नाजमीन अख्तर अपनी बेटी और दूर की चाची के साथ भाई का शव लेने पहुंची. यहां कागजी लिखापढ़ी और विधिक प्रक्रिया के बाद खान मुबारक का शव उसकी बहन के सुपुर्द किया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हरदोई से खान मुबारक का शव अंबेडकर नगर भेजा गया है.
जिला कारागार में काफी समय से बन्द कुख्यात अपराधी खान मुबारक की कल देर शाम बीमारी के चलते मौत हुई थी. खान मुबारक की बहन ने कहा कि उसने मोबाइल पर देखा तो जानकारी मिली. उसने किसी पर कोई भी आरोप नहीं लगाए हैं. उसने यह जरूर कहा कि कहने से कोई फायदा नहीं है. खान मुबारक छोटा डान राजन का शार्प शूटर रहा है.
अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी का छोटा भाई और छोटा राजन गैंग का शार्प शूटर खान मुबारक बीते लम्बे समय से हरदोई की जिला जेल में बन्द था. तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया, जहां पर वीडियोग्राफी में डॉक्टरों के पैनल ने खान मुबारक का पोस्टमार्टम किया.