नई दिल्ली| सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हो गई है शुक्रवार को। फिल्म ने पहले दिन से ही शानदार कमाई की है और अभी भी फिल्म की धमाकेदार कमाई जारी है। फिल्म को मिल रही सक्सेस से ना सिर्फ सनी देओल और फिल्म की टीम बल्कि पूरा देओल परिवार खुश है। सभी सोशल मीडिया पर फैंस को फिल्म को इतना पसंद करने पर धन्यवाद कह रहे हैं। वहीं अब सनी देओल ने बताया कि गदर 2 के सक्सेस पर उनके पिता का कैसा रिएक्शन था।
सनी ने कहा, ‘पापा को कुछ कहना नहीं होता वो सिर्फ एक झप्पी डाल देंगे और हंस देंगे।’ वैसे बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर फैंस को गदर 2 के लिए थैंक्यू कहा था। वहीं बॉबी देओल और ईशा देओल ने भी गदर 2 को हिट बनाने के लिए फैंस के लिए स्पेशल पोस्ट किए थे।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल ने फिल्म के सक्सेस होने पर बहू को क्रेडिट दिया। वेबसाइट के मुताबिक सनी को लगता है कि घर की बहू दिशा आचार्या उनके और परिवार के लिए लकी हैं। एक तो उनकी फिल्म सुपरहिट हुई। वहीं काफी समय बाद ईशा देओल का भी सनी देओल के साथ काफी अच्छा बॉन्ड हुआ है और ऐसे खुलकर दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं।
बता दें कि फिल्म ने अब तक 173.88 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने चौथे दिन यानी कि सोमवार को 39 करोड़ की कमाई की तो पहले दिम 40.01, दूसरे दिन 43.08 करोड़ और तीसरे दिन 51.7 करोड़ के बाद अब फिल्म की टोटल कमाई 173.88 करोड़ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 अगस्त की कमाई को मिलाकर फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी।
दें कि हाल ही में मुंबई में फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई जिसमे सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, मिथुन, पलक मुच्छल, राजकुमार संतोषी, सुभाष घई और उदित नारायण भी शामिल हुए।