नई दिल्ली. वर्तमान समय में कई लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होता है. अगर आपके पास भी एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आप भारत में कितने बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं? बता दें कि बैंक अकाउंट खुलवाने की संख्या में कोई लिमिट नहीं है. ग्राहक 2, 3, 4, 5 कितने भी बैंक अकाउंट खोल सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक अकाउंट की संख्या पर कोई भी लिमिट तय नहीं की है.
आप कई बैंकों के साथ मल्टीपल सेविंग्स अकाउंट बिना किसी परेशानी के मैनेज कर सकते हैं. साथ ही मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत को पूरा कर सकते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
अब सैलेरी अकाउंट को छोड़कर लगभग हर बैंक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस को मेंटेन करना होता है. आप अगर ऐसा नहीं करते तो आपके बैंक अकाउंट से चार्ज काटा जाएगा. अगर चार्ज कटने के बाद भी आप न्यूनतम अकाउंट को मेंटेन नहीं करते तो आपका बैंक अकाउंट नेगेटिव चला जाता है.