प्राइवेट आर्मी वागनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन शुक्रवार के असफल विद्रोह के बाद बेलारूस पहुँच चुके हैं. बेलारूस के नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है.
को ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेना को संबोधित करते हुए कहा कि वागनर विद्रोह के विफल होने के बाद उन्होंने “गृह युद्ध रोक दिया है.”
वागनर ग्रुप के विद्रोह ने यूक्रेन से युद्ध में जुटे राष्ट्रपति पुतिन को जिस तरह से कठिन स्थिति में डाला है उससे प्राइवेट सेनाओं की भूमिकाओं पर सवाल उठाये जाने लगे हैं.
उनकी दुनिया युद्धभूमि की दुनिया है, जहाँ युद्ध हो वहां वो मौजूद होते हैं. वो दुनिया के बड़े देशों के लिए काम करते हैं और यहाँ तक कि कुछ ग़ैर-सरकारी संगठन भी इनकी सेवा लेते हैं