भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) है. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर ( Vadnagar) में हुआ था. साल 2014 से वे लगातार देश की सत्ता की कमान संभाले हुए हैं और उनके नेतृत्व में भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (India Fastest Growing Economy) बना हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी (PM Modi) को कितनी सैलरी मिलती है और उनके पास कितनी संपत्ति है? चलिए बताते हैं…

अक्सर लोग अपने प्रधानमंत्री के बारे में ये जानना चाहते हैं कि उनके पास क्या-क्या है? कहां-कहां उनका घर है, कुल कितनी संपत्ति है, वो कहां निवेश करते हैं. बीते साल प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने इस बारे में पूरी जानकारी शेयर की थी. चलिए पहले बात कर लेते हैं देश के पीएम के मिलने वाली सैलरी की, तो बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री का वेतन करीब 20 लाख रुपये सालाना होता है. इस हिसाब से देखें तो PM Narendra Modi की प्रधानमंत्री के रूप में सैलरी प्रतिमाह लगभग 2 लाख रुपये के आसपास होती है. प्रधानमंत्री को मिलने वाले इस वेतन में बेसिक पे के अलावा डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत अन्य कई भत्ते शामिल होते हैं.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मार्च 2022 तक कुल चल-अचल संपत्ति का ब्योरा बीते साल 2022 में पीएमओ कार्यालय (PMO Office) द्वारा जारी किया गया था. इसके मुताबिक, उनके पास कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पीएमओ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर नजर डालें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति में से अधिकांश बैंक खातों (Bank Accounts) में जमा राशि है.