नई दिल्ली. हर कोई चाहता है कि वो स्वस्थ रहे, लेकिन इस दौड़ती-भागती जिंदगी में बीमारियों से बच पाना थोड़ा मुश्किल नजर आता है। वहीं, अगर बीमार होने पर अस्पताल जाएं, तो इलाज में भी काफी पैसे खर्च होते हैं। पर जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, उनके लिए अस्पताल का खर्च उठाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही लोगों की मदद के लिए सरकार की तरफ से ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोग आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त में अपना 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकते हैं। तो चलिए आपको इस कार्ड के बारे में विस्तार से बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…

फायदा:- योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, और फिर ये लोग अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।
योजना की वेबसाइट:- https://pmjay.gov.in/

कौन लोग उठा सकते हैं लाभ?
अगर आप भूमिहीन व्यक्ति हैं
परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
अगर आपके पास कच्चा मकान है
अगर आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
निराश्रित, आदिवासी या फिर ट्रांसजेंडर हैं आदि।

आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड जारी किए जाते हैं। इसके बाद कार्डधारक लिस्ट में शामिल अस्पताल में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है।

अगर आप आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो इस दौरान आपको कुछ दस्तावेज चाहिए। इसमें आपका आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर जरूरी है।