नई द‍िल्‍ली. साइबर क्राइम से जुड़ी खबरें हम अक्सर सुनते रहते हैं. साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते हैं. इन दिनों पैन कार्ड के जरिए धोखाधड़ी का नया
तरीका सामने आया है. इसमें अपराधी किसी भी व्यक्ति के आधार और पैन कार्ड के जरिए फर्जी लोन ले रहे हैं. ऐसे लोन के बारे में लोगों को पता ही नहीं होता इसलिए उनका सिबिल स्कोर प्रभावित होता है.

आपको बता दें कि पैन कार्ड के जरिए ऑनलाइन ठगी के ज्यादातर मामले उन लोगों के साथ हुए हैं जिन्होंने अपने आधार और पैन कार्ड की फोटो कॉपी को लेकर लापरवाही बरती थी. आइए जानते हैं कि पैन कार्ड को यूज़ करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और अपने पैन कार्ड पर फर्जी लोन का पता कैसे लगाएं.

जब भी आप किसी को अपने पैन कार्ड की हार्ड कॉपी देते हैं तो उस पर डेट लिखकर अपने साइन कर दें. इसके साथ ही जिस काम के लिए आप वह कॉपी दे रहे हैं उस बात का भी जिक्र करना न भूलें. वहीं जब आप पैन कार्ड का ऑनलाइन इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि वह वेबसाइट और आपका नेटवर्क सुरक्षित है अथवा नहीं. अगर आपको जरा भी संदेह हो तो अपने पैन की जानकारी देने से पहले उसे एक बार फिर से चेक कर लें.

अगर आपका पैन कार्ड या आधार कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो वह आपके नाम से कर्ज ले सकता है. इस तरह के फ्रॉड को अंजाम देने के लिए पहले आपकी पर्सनल जानकारी चुराई जाती है. फिर इस जानकारी का इस्तेमाल गलत फर्जी लोन लेने जैसे फ्रॉड कामों में होता है. आपकी पर्सनल जानकारी बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, ईमेल आईडी, आधार, पैन कार्ड या आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स से जुड़ी हो सकती है.

अगर आपको लगता है कि आपके पैन कार्ड पर किसी और ने लोन ले लिया है तो इसे चेक करने के लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां लॉग इन करके 26AS फॉर्म डाउनलोड कर लें. अब इस फॉर्म के जरिए आप अपने पैन कार्ड के जरिए की गई सारी फाइनेंशियल गतिविधियों को चेक कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको यह आसानी से पता लग जाएगा कि कौन सा लोन आपने नहीं लिया है. अगर आपके साथ ऐसा कोई फ्रॉड हुआ है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.