उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (UPPRB) की ओर से 62424 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेश जारी होना है. इसमें SI कॉन्सटेबल और अन्य पदों पर भर्तियां की जानी हैं. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भर्तियों का नोटिफिकेशन सितंबर में ही जारी किया जाएगा. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना जरूरी है. यहां नौकरी चाहने वालों को लिखित परीक्षा, PET, PMT, डिटेल मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन से गुजरना होगा.

पुलिस में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी. इस पेपर में क्वेश्चन पेपर कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा और आंसर OMR शीट में भरने होंगे.

रिपोर्टस में दिए आंकड़ें बताते हैं कि इन वैकेंसी के नोटिफिकेशन का इंतजार करीब 20 लाख कैंडिडेट्स कर रहे हैं. जिन पदों पर भर्तियां होंगी उनमें सब इंस्पेक्टर, कॉन्सटेबल, रेडियो ऑप्रेरट, क्लेरिकल केडर, कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्रामर, जेल वॉर्डन, स्पोर्ट्स कोटा सिटिजन पुलिस पोस्ट शामिल होगी.

कॉन्स्टेबल की सैलरी 30 हजार से शुरू होगी. SI की सैलरी करीब 1 लाख तक पहुंचने की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि UP Police Written Test 2023 दिसंबर में हो सकता है. किस पद के लिए कितनी वैकेंसी- सब इंस्पेक्टर 2469, कॉन्सटेबल 52669, रेडियो ऑप्रेरट 2430, क्लेरिकल केडर 545, कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्रामर 927, जेल वॉर्डन 2833, स्पोर्ट्स कोटा सिटिजन पुलिस 521 पद.