19 मई 2023 को 2 हजार के नोटबंदी के आदेश के बाद से अब तक जिले की बैंक शाखाओं में दो हजार के नोटों की करीब 900 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई। अकेले एसबीआई की 56 शाखाओं में 250 करोड़ से अधिक की धनराशि जमा की गई। पीएनबी में यह राशि150 करोड़ की है।
130 दिनों में बैंकों में जमा दो हजार रुपये के नोटों के इस राशि की जानकारी विभिन्न बैंकों की करेंसी चेस्ट (लॉकर जहां से बैंक शाखाओं में पैसा भेजा जाता है) से मिली हैं। इन नोटों को जमा करने या बदलने के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर है।
बैंकों के विलय के बाद जिले में अर्ध सरकारी और प्राइवेट बैंकों की संख्या 30 है। इन बैंकों की 479 बैंक शाखाएं है। 19 मई को 2 हजार के नोटों का चलन से बाहर होने के आदेश के बाद शुरुआती दिनों में तेजी से नोट बदलने का कार्य शुरू हो गया।
में लगभग विभिन्न बैंकों की 13 करेंसी चेस्ट हैं। शाखाओं में यहीं से पैसा लाया और ले जाया जाता है। इन 130 दिनों में सर्वाधिक नोट एक्सचेंज एसबीआई, पीएनबी और कैनरा बैंक की शाखाओं में हुआ है।
बैंकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 900 करोड़ की धनराशि 2 हजार के नोट की शक्ल में जिले में जमा हुई है। अब 2 हजार के नोट जमा करने और एक्सचेंज करने के लिए चार दिन शेष रह गए हैं। बैंकों में अभी भी लोग नोट जमा करने के लिए आ रहे हैं।
जिले की सभी 479 बैंक शाखाओं में नोट एक्सचेंज का कार्य किया जा रहा है। करोड़ों रुपये बैंकों में दो हजार के नोट की शक्ल में जमा हुए हैं। दो हजार के नोटों को जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इसके बाद किसी भी शाखा में नोट एक्सचेंज नहीं किए जाएंगे। -सुशील कुमार मजूमदार, लीड बैंक मैनेजर, कैनरा बैंक