गोपालगंज । जिले की पुलिस ने पत्नी और पत्नी को गंदा धंधा करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। गोपालगंज पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कटेया थाना इलाके में पति और पत्नी मिलकर गलत काम कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाकर छापेमारी की और उन्हें अरेस्ट कर लिया।

खबर के मुताबिक कटेया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की संध्या नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच में छापेमारी कर 660 ग्राम गांजा के साथ दंपती को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया।

बताया जाता है कि कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली कि नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच निवासी एक व्यक्ति गांजा की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही वार्ड संख्या पांच निवासी नथुनी चौहान के घर छापामारी कर उन्हें 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस बीच नथूनी चौहान की पत्नी रामावती देवी को भी 360 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दंपती को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार दोनों आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।