मेरठ. रोहटा थाना क्षेत्र के सतवाई निवासी विवाहिता शुक्रवार को थाने पहुंची, जहां उसने अपने पति व भाई पर बहन की शादी देवर से न कराने पर मारपीट का आरोप लगाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन का शांतिभंग में चालान कर दिया।
सतवाई निवासी रजनी पत्नी बाबी ने तहरीर में बताया कि उसकी बहन सोनम की शादी बागपत के बरनावा निवासी युवक से हुई थी। जहां किंही कारणों से उसके पति की मौत हो गई थी। रजनी ने बताया कि आरोप है कि पति बाबी व भाई संजीव देवर लाला की शादी सोनम से करवाना चाहते हैं। जब विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपितों का शांति भंग में चालान कर दिया।