मेरठ. पड़ोसी युवक ने बुधवार रात महिला से घर में घुसकर दुष्कर्म किया, वहीं दूसरी घटना में गली में खड़ी छात्रा से पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िताओं ने तहरीर दे दी है।
भावनपुर थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि बुधवार को वह काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था। रात में पत्नी और बच्चे घर में अकेले थे। किसी समय पड़ोसी युवक दीवार कूदकर अंदर आ गया और चाकू के बल पर पत्नी से दुष्कर्म किया। गुरुवार सुबह वह पहुंचा तो पत्नी ने जानकारी दी। दंपती थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने उसके घर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर, लिसाड़ी गेट क्षेत्र में दोपहर के समय छात्रा गली से जा रही थी। तभी मोहल्ले के ही युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर गाली-गलौज की।
पीड़िता के पिता पहुंचे तो युवक ने साथियों को बुला लिया और हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कराया। आरोपित धमकी देता हुआ फरार हो गया। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दे दी है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।