पत्नी बच्चों को गुड़ चर्खी में छोड़ मजदूर मालिक के ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गया। हरिनगर गांव निवासी गुड़ चर्खी मालिक ने पुरकाजी पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके यहां मेरठ के फलावदा निवासी युवक परिवार समेत रहकर मजदूरी करता था। वह मजदूरों को बुलाने के नाम पर गुड़ चर्खी मालिक से ढाई लाख रूपये लेकर फरार हो गया।
गांव खेड़ीकुरैश निवासी गुलजार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि अपनी माता के नाम का प्लाट खालिद नाम के युवक को दिलाया था। दो सौ गज के प्लाट की कीमत तय हुई। प्लाट की नपाई की गई तो वह 253 गज का निकला। खालिद ने 53 गज के प्लाट की कीमत कुछ दिन बाद देने की बात कही। कई बार बकाया नगदी मांगी गई तो खालिद ने कुछ दिन बाद देने की बात कही। आरोप है कि शनिवार को जब वह रुपये मांगने खालिद के पास गया तो उसने रुपये मांगे तो उसे धमकी दी गई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से दबंग युवक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।