पीलीभीत के पूरनपुर में मोहल्ला साहूकारा कुरैशियान देहात निवासी भुल्लन ने बृहस्तपतिवार को अपनी बीवी मेराज बेगम की गला काटकर हत्या कर दी थी। मेराज के भाई हनीफ की ओर से भुल्लन समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस की जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
भुल्लन ने मेराज से तीसरा निकाह किया था, जबकि मेराज दूसरा निकाह था। मेराज ने निकाह इस शर्त पर किया था कि भुल्लन उसके नाम कुछ प्रॉपर्टी कर देगा। भुल्लन ने खुशी-खुशी मेराज के नाम कुछ संपत्ति कर दी। 42 वर्षीय भुल्लन 50 वर्षीय मेराज बानो से निकाह करने से पहले दो निकाह और कर चुका था। इनमें एक बीवी की मौत हो चुकी है, जबकि एक जिंदा है। वह अक्सर भुल्लन के पास आती रहती थी।
मेराज बानो की भी भुल्लन से पहले एक बार निकाह हो चुका था। पहले पति ने विवाद होने पर मेराज बानो को छोड़ दिया था। इसके बाद करीब पांच साल पहले मेराज ने भुल्लन से शादी कर ली थी। मेराज के पहले पति से पांच बच्चे हैं।
मेराज के सबसे छोटे भाई अब्दुल रहमान ने बताया कि मेराज की दूसरी शादी करने से परिजन खुश नहीं थे। अब्दुल रहमान ने बताया कि बकरीद के बाद मेराज अपनी बहन के घर पीलीभीत गई थी। बुधवार शाम को ही लौटी थी। भुल्लन खाते से रुपये निकालकर न देने पर अक्सर मेराज से मारपीट करता था।
मृतका के भाई ने बताया कि निकाह से पहले भुल्लन ने अपनी संपत्ति मेराज के नाम की थी। संपत्ति की बिक्री के बाद 18 लाख रुपये मेराज के खाते में जमा किए गए थे। भुल्लन अक्सर खाते में जमा रुपये निकालकर देने के लिए मेराज पर दबाव बनाता था। खाते से रुपये निकालकर न देने पर ही भुल्लन ने उसकी हत्या कर दी।
आरोप है कि मेराज की हत्या में भुल्लन की पहली पत्नी के दामाद नईम और रईस का भी हाथ है। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि हनीफ की ओर से भुल्लन और शक के आधार पर रईस व नईम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि भुल्लन का पता लग गया है। उसे पकड़ने के लिए टीम गई हुई है।