भुवनेश्वर. ओडिशा के मलकानगिरी जिले के कोटामेटा गांव की रहने वाली रंजीता कुंडू ने अपने पति पर किडनी बेचने का आरोप लगाया है। रंजीता ने कहा कि उसके पति प्रशांत ने 2018 में उसे बिना बताए प्रशांत कुंडू ने उसकी एक किडनी बेच दी। अब रंजीता ने अपने पति और भाभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
रंजीता को किडनी गायब होने की बात 2021 में तब पता चली जब वह पेट दर्द का इलाज कराने डॉक्टर के पास गई।
स्टोन निकलवाने के बहाने हॉस्पिटल ले गया था प्रशांत
रंजीता ने कहा, “2018 में मेरे पति ने मुझे एक स्टोन का इलाज कराने के लिए भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और वहां उन्होंने मेरी जानकारी या सहमति के बिना मेरी एक किडनी बेच दी।” रंजीता ने कहा कि वह पूरी घटना से अनजान थीं क्योंकि उन्हें एनेस्थीसिया दिया गया था।
कुंडू ने अपने पति प्रशांत और भाभी सीमा नंदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रंजीता का आरोप है कि उसके पति ने गांव में रहने वाले आसिम हलदर नाम के किसी व्यक्ति को किडनी बेची थी।
बांग्लादेशी है रंजीता का पति प्रशांत
रंजीता कुंडू के मुताबिक उसका पति बांग्लादेश का रहने वाला है। दंपति की 12 साल पहले शादी हुई थी और उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। वह कोटमेटा गांव में ही रह रहा था। कुंडू ने बताया कि उसका पति काम के सिलसिले में आंध्र प्रदेश चला गया और अब उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली है। रंजीता ने यह भी कहा कि उसकी भाभी पति के हर काम में उसका साथ देती है और प्रताड़ित करती है। पति के जाने के बाद से रंजीता अपने पिता के घर में रहने के लिए मजबूर है।
पुलिस ने कहा कि कुंडू की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। मलकानगिरी थाने के पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना 2018 की है और महिला चार साल बाद शिकायत लेकर आई है। सभी एंगल से जांच की जा रही है और शिकायतकर्ता के पति और भाभी से पूछताछ की जाएगी।