चेन्नई: एक महिला ने अपने पति को उसकी गंदी आदतों के चलते सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. महिला ने खुद पुलिस को पति की हरकतों के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चोरी-छिपे नहाती हुई महिलाओं के वीडियो बनाता था. पत्नी को जब उस पर शक हुआ तो उसने पति का मोबाइल फोन खंगाला, इसके बाद जो कुछ नजर आया वो देखकर पत्नी के होश उड़ गए. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पति को उसकी सही जगह पहुंचा दिया.

इस तरह हुआ Wife को शक
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई के वाशरमेनपेट इलाके में रहने वाली महिला को शक था कि उसका पति कुछ गलत कर रहा है. क्योंकि वो पूरे दिन अपने मोबाइल में कुछ देखता रहता, लेकिन जैसे वो पास जाती मोबाइल बंद कर देता. एक दिन पत्नी को पति का फोन खंगालने का मौका मिल गया और फिर जो कुछ सामने आया उसे देखकर पत्नी के होश उड़ गए.

Video देखकर चौंक गई महिला
रिपोर्ट के मुताबिक, पति का फोन खंगालते समय पत्नी ने देखा कि उसमें कई महिलाओं के चोरी-छिपे रिकॉर्ड किए गए अश्लील वीडियो हैं. इतना ही नहीं, एक वीडियो में उसकी बहन भी बहन कपड़े बदलती हुई नजर आ रही थी. यानी आरोपी ने अपनी साली को भी नहीं छोड़ा. यह देखकर महिला गुस्से से पागल हो गई और उसने पुलिस को अपने पति की घिनौनी हरकतों के बारे में गुप्त सूचना दे डाली.

पहले इनकार, फिर स्वीकार
पुलिस को सूचना देने से पहले महिला ने अपने पति से बात की, लेकिन उसने सभी आरोपों से इनकार कर दिया. हालांकि, बाद में उसने माना कि उसने कई महिलाओं के चोरी-छिपे नहाते हुए वीडियो बनाए हैं. अपने पति की हरकतों से आहत होकर पत्नी ने पुलिस को उसके बारे में सबकुछ बता दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.